मेडिकल कालेज से बाइक चुरा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
Deoria News - देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के बाहर एक युवक की बाइक चोरी करते समय चोर को पकड़ा गया। बाइक मालिक ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में बाइक चोरी कर रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
सुबह 10 बजे एक युवक उपचार कराने के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज आया था। अचानक उसकी नजर पड़ी कि उसकी बाइक कोई लेकर जा रहा है। यह देख उसने शोर किया तो बाइक चुरा रहा युवक भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे दौड़ा लिया। जलकल रोड में दौड़कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों का कहना हैकि उसके माध्यम से कई चोरी की घटनाएं खुल सकती है। इसलिए पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।