Bike Theft Incident in Deoria Thief Caught by Public मेडिकल कालेज से बाइक चुरा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBike Theft Incident in Deoria Thief Caught by Public

मेडिकल कालेज से बाइक चुरा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

Deoria News - देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के बाहर एक युवक की बाइक चोरी करते समय चोर को पकड़ा गया। बाइक मालिक ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 15 April 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज से बाइक चुरा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में बाइक चोरी कर रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।

सुबह 10 बजे एक युवक उपचार कराने के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज आया था। अचानक उसकी नजर पड़ी कि उसकी बाइक कोई लेकर जा रहा है। यह देख उसने शोर किया तो बाइक चुरा रहा युवक भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे दौड़ा लिया। जलकल रोड में दौड़कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों का कहना हैकि उसके माध्यम से कई चोरी की घटनाएं खुल सकती है। इसलिए पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।