बर्ड फ्लू को लेकर सभी पोल्ट्री फार्मो की होगी सेंपलिंग
Deoria News - देवरिया में बर्ड फ्लू को लेकर सभी पोल्ट्री फार्मो की सेंपलिंग की जा रही है। 10 से 12 पोल्ट्री फार्मो से प्रतिदिन नमूने लिए जा रहे हैं। पक्षियों के आवागमन पर रोक लगाई गई है और सभी फार्मो का सेनिटाइजेशन...

देवरिया, निज संवाददाता। बर्ड फ्लू को लेकर जिले के सभी पोल्ट्री फार्मो की सेंपलिंग होगी। जिले के पोल्ट्री फार्मों का सेनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। प्रतिदिन 10 से 12 पोल्ट्री फार्मो से सेंपल लिया जा रहा है। पोल्ट्री फार्मो के पक्षियों के आवागमन पर रोक लगायी गयी है। बर्ड फ्लू की निगरानी को प्रत्येक ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीम बनाया गया है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत हो गयी। 7 मई को उसका सेंपल लिया गया। 12 मई को आई रिपोर्ट में बाघिन के एच-5 एवियन इन्फ्लूएजां वायरस के पाजीटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बर्ड फ्लू से निपटने को जरूरी सतर्कता व निगरानी को निर्देशित किया।
पशु पालन विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा ब्लाक स्तर पर निगरानी को रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पोल्टी फार्मो की निगरानी और उसमें पक्षियों की संख्या का ब्योरा रखने तथा पोल्ट्री फार्म संचालकों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया। बर्ड फ्लू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले कुल 350 अण्डा फार्म में 11.29 लाखा तथा ब्रायलर फार्म में 4.50 लाख पक्षी हैं। सभी फार्मो से बर्ड फ्लू की जांच करने को पशु पालन विभाग द्वारा 10 से 12 सेंपल लिया जा रहा है। इसमें फार्मो के पक्षियों के मुंह, नाक के स्राव तथा बीट का नमूना लिया जा रहा है। जब- तक सभी फार्मो से नमूना नहीं लिया जाता यह प्रक्रिया जारी रहेगी। सभी फार्मो का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और उनके संचालकों को पक्षियों का आवागमन नहीं करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद कुमार वैश्य ने कहा, मंडल में बर्ड फ्लू के दस्तक के बाद विशेष सतर्कता व निगरानी की जा रही है। सभी अण्डा व ब्रायलर फार्मो से सेंपल लिया जायेगा, प्रतिदिन 10-12 सेंपल लिया जा रहा है। फार्मो का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारियों को निरंतर क्षेत्र के फार्म संचालकों के संपर्क में रहने व पक्षियों की आकस्मिक मौत होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।