Celebration of Holi by Vishwakarma Community in Deoria विश्वकर्मा समाज के लोगों ने होली मिलन में लगाया अबीर गुलाल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCelebration of Holi by Vishwakarma Community in Deoria

विश्वकर्मा समाज के लोगों ने होली मिलन में लगाया अबीर गुलाल

Deoria News - देवरिया, हिंदुस्तान टीम। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वधान में रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 17 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
विश्वकर्मा समाज के लोगों ने होली मिलन में लगाया अबीर गुलाल

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वधान में रविवार को भुजौली कॉलोनी स्थित महर्षि शिक्षण संस्थान में होली मिलन का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामना दी।

संगठन के प्रदेश सचिव बाबूलाल विश्वकर्मा ने कहा कि होली का यहां पर आदिकाल से चला चला आ रहा है। यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि इस पर्व समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है। पर्व पर सभी एक दूसरे से गले मिलकर एकता व आपसी समन्वय का संदेश देते हैं। जयश्री विश्वकर्मा ने कहा कि आपस में जो भी गिले शिकवे भुलाकर भाई चारे के इस पर्व को मनाना चाहिए। इस दौरान अनिल कुमार विश्वकर्मा, चंद्रभान, तारकेश्वर, राजाराम, कुंज बिहारी, ईश्वर चंद, राम आशीष, नीरज, रविंद्र, पीके शर्मा सुभाष, राम आशीष आदि विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।