सड़कों के निर्माण पर विभागीय लापरवाही का ग्रहण
Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार के जीरो टरलेंस के नीति को जिले में पीडब्ल्यूडी

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार के जीरो टरलेंस के नीति को जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग का ग्रहण लग गया है। सड़क निर्माण से लेकर मरम्मत तक विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है। कहीं बिना काम कराए करोड़ों की बंदरबाट हो रही है तो कहीं टेंडर और धन अवमुक्त होने के बाद भी कार्य नहीं हो रहा है। ऐसी ही सड़कों में शुमार है। बरहज ब्लाक के ग्राम देईडीहा सम्पर्क मार्ग। मामला उजागर होने पर जिम्मेदार दोषी पर कार्रवाई के बजाय जैसे-तैसे निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए करीब तीन वर्ष पूर्व-टेण्डर प्रकाशित कराया। टेंडर होने के बाद दस फीसद धन भी प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त हो गया, लेकिन सड़क निमार्ण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
टूटी सड़क पर हर रोज गिरकर घायल हो रहे ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अफसरों के समक्ष इस बात को रखा, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। विभाग ने बात नही सुनी तो ग्रामीण जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिले और निर्माण होने की बात कही। जिलाधिकारी ने विभाग को तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। आनन-फानन में विभाग ने गिट्टी और सहायक सामग्री गाँव मे गिरवाया। हालांकि चार चार दिन बाद भी काम शुरू न हो सका है। टेंडर होने के बाद गांव में सड़क तोड़कर जलनिगम की पाइप बिछने लगी। उसी चक्कर मे काम रुका हुआ था। निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही उसे पूरा कर लिया जाएगा। -क्षितिज जायसवाल, सहायक अभियंता लोनिवि, देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।