Crackdown on Illegal Packaged Drinking Water Unit in Deoria अवैध पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इकाई सील, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCrackdown on Illegal Packaged Drinking Water Unit in Deoria

अवैध पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इकाई सील

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को भाटपार रानी

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
अवैध पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इकाई सील

देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को भाटपार रानी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर उत्पादन इकाई पर छापेमारी की। इसमें एक हजार लीटर पैकेज्ड पानी को जब्त किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। कार्रवाई से आरओ वाटर का कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयुक्त (खाद्य) विनय कुमार सहाय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी इकाई पर पहुंचे। उत्पादन इकाई के संचालक से कागजात दिखाने को कहा। पर वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। जांच में पता चला कि बिना वैध लाइसेंस के एक खास ब्रांड के नाम से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का उत्पादन किया जा रहा था।

मौके से ब्रांड का एक नमूना संग्रहित किया गया। वहीं इकाई में बिक्री के लिए रखे गए 1,022 लीटर तैयार पैकेज्ड पानी को जब्त कर लिया गया। बाजार में जब्त पानी की अनुमानित कीमत लगभग 12,300 रुपये आंकी गई है। छापेमारी के बाद अधिकारियों ने इकाई में लगी मशीनों को सील कर तत्काल प्रभाव से उत्पादन कार्य बंद करा दिया है। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम यादव, घनश्याम वर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।