डॉ. राकेश ने ऐसी बजाई बांसुरी की झूम उठे लोग
Deoria News - देवरिया में सनबीम स्कूल सोंदा में स्पीक मेके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बांसुरी...

देवरिया, निज संवाददाता। सनबीम स्कूल सोंदा में सोमवार को स्पीक मेके के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, विशिष्ट अतिथि बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रकृति शुक्ला,डॉ. नवेंदु राय ने सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ प्रोफेसर किरण सेठ द्वारा स्थापित एवं लोक कलाओं और शास्त्रीय संगीत के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित संस्था स्पीक मेके द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत बांसुरी वादन के प्रदर्शन से हुआ। इसके मुख्य कलाकार थे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं प्रसिद्ध बांसुरी वादक डॉ राकेश कुमार जिन्होंने अपनी बांसुरी वादन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगीत की ऐसी अद्भुत समा बांधी जिससे श्रोतागण मंत्र मुक्त हो गए। विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्र, उपनिदेशिका नीतू मिश्रा और प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने कलाकारों को सम्मानित किया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका त्रिपाठी, छात्रा अंशिका पांडेय,अवनी सिंह, अभिज्या, आदिति त्रिपाठी, माही राव एवं प्रत्यूषा तथा छात्र सर्वेश द्विवेदी, अभिनंदन व अर्णव सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
ये मेधावी हुए सम्मानित
ब्लॉक ऑल राउंडर श्रेणी में वैभव पांडेय, भविष्का पांडेय, पलक मिश्रा और अंशिका पांडेय, क्लास ऑल राउंडर श्रेणी में नव्या मिश्रा, आद्विक विक्रम सिंह, सर्विका मिश्रा, ओजस्वी सिंह, हर्षाली गुप्ता, हुमैद अहमद, प्रत्यूषा गुप्ता और सार्थक सिंह, सुपर ल्यूमिनरी श्रेणी में हुमैद अहमद कक्षा सातवीं 98.24 प्रतिशत तथा सार्थक सिंह कक्षा आठवीं 98.34 प्रतिशत,ल्यूमिनरी श्रेणी में दिव्यांश दूबे कक्षा सातवीं 93.90 प्रतिशत, सौम्या कुशवाहा कक्षा आठवीं 97.35 प्रतिशत, वैष्णवी राव कक्षा नौवीं 93 प्रतिशत, अर्श पराशर कक्षा नौवीं 91 प्रतिशत, ग्रैंड मास्टर श्रेणी में माही राव 98.88 प्रतिशत, शांभवी राय 94 प्रतिशत,श्रेया गुप्ता 95 प्रतिशत, दिव्यांश दूबे 93 प्रतिशत, दिव्या मिश्रा 95.34 प्रतिशत, धृति चतुर्वेदी 92.07 प्रतिशत और राघवेंद्र सिंह 90 प्रतिशत रहे। विगत सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभि यादव, दक्षिता गौतम, आरव चौहान, अनन्या चौहान,अविरल चतुर्वेदी, दिव्यांश कुमार यादव, प्रत्यूष सिंह, अलंकृत गौतम,धृति चतुर्वेदी, अंशिका यादव, यश्वी सिंह, जीविका पांडेय, गौरी चौहान, हंसिका यादव, अनन्या आर्या, सुमित चौहान और प्रियांशी दूबे को पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।