डिजिटल एक्सरे मशीन का सॉफ्टवेयर उड़ा, जांच ठप
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा चिकित्सा महाविद्यालय में डिजिटल एक्सरे मशीन का साफ्टवेयर उड़ने से जांच ठप हो गई। रोगियों को वैकल्पिक मशीन से जांच कराई गई, जिसमें अधिक समय लगा। इसके अलावा, अन्य मशीनों की भी स्थिति...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन का साफ्टवेयर उड़ गया। इसके चलते जांच ठप हो गई। रोगियों को वैकल्पिक नई एक्सरे मशीन से जांच कर रिपोर्ट दी गई। इसमें समय अपेक्षाकृत अधिक लगा। इससे रोगियों को परेशानी हुई। मेडिकल कालेज के पुराने जिला अस्पताल भवन के कक्ष संख्या 26 में डिजिटल एक्सरे मशीन संचालित है। यहां प्रतिदिन 150 से 200 रोगियों का एक्सरे होता है। इस एक्सरे केंद्र के मशीन रूम का एयरकंडीशनर खराब है। इसके चलते गर्मी बढ़ने पर मशीन दोपहर में कई बार हैंग होती रही है। कुछ देर मशीन को विश्राम देने के बाद पुन: चल पड़ती है।
इस उहपोह के बीच एक्सरे मशीन का साफ्टवेयर शुक्रवार को उड़ गया। इससे जांच ठप हो गई। शनिवार को सिटी स्कैन मशीन के बगल में लगी नई वैकल्पिक एक्सरे मशीन पर रोगियों की जांच की गई। नई मशीन की जांच प्रक्रिया एक ही कम्प्यूटर पर होने के चलते एक जांच में पुरानी मशीन की अपेक्षा दोगुना समय लग रहा था। स्पीकर नहीं होने से रोगियों को निर्देश देने में हुई दिक्कत नए वैकल्पिक एक्सरे केंद्र में स्पीकर की व्यवस्था नहीं होने से रोगियों को अंदर से तकनीशियन निर्देश भी नहीं दे पा रहे थे। इसके लिए उन्हें बार बार मशीन रूम में जाकर रोगियों को बताना पड़ रहा था। इसके चलते भी जांच में अधिक समय लगा। इससे रोगियो को परेशानी हुई। पीआईसीयू की एसी खराब मेडिकल कालेज के पीआईसीयू का एयरकंडीशनर भीषण गर्मी में भी संचालित नहीं हो पा रहा है। पीआईसीयू के वार्ड संख्या एक में लगे तीन एसी में से दो नए एसी को विगत वर्ष लगाया गया था। इसके बावजूद दोनो एसी बंद पड़े हुए हैं। वहीं एक एसी के संचालन के बावजूद वार्ड में शीतलन की प्रक्रिया आवश्यकतानुरूप नहीं हो पा रही है। इससे रोगियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है। हड्डी रोग विभाग में उमड़ी भीड़ मेडिकल कालेज के हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में रोगियों की भीड़ रही। कक्ष संख्या 19 व 21 के सामने रोगी कतार में खड़े रहे। भीड़ के चलते रोगियों को डॉक्टर तक पहुंचने में अधिक समय लगा। इसके बगल में प्लास्टर कक्ष के सामने भी रोगियों की कतार लग रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।