खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप

देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते समय कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करते हुए, ई-वेजिंग मशीन से तौल कर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाता है।
यह संज्ञान में आया है कि कुछ उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के दौरान ई-वेजिंग मशीन पर बाट, पत्थर अथवा ईट रखकर खाद्यान्न की तौल करते है, जिससे कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्राप्त होता है। उचित दर विक्रेताओं का यह कृत्य उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन है।
डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न के वितरण पर सतर्क दृष्टि रखें। उचित दर दुकानों पर तैनात अपने अधीनस्थ नोडल, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दें कि वितरण के समय वे दुकान पर उपस्थित रहकर कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करायें।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया है कि नगरीय क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं के वितरण कार्य पर कड़ी निगरानी रखें। यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई विक्रेता कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न न दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।