Government Pensioners Meeting Addresses Issues and Demands in Deoria पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की बनी रणनीति, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGovernment Pensioners Meeting Addresses Issues and Demands in Deoria

पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की बनी रणनीति

Deoria News - देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 7 May 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की बनी रणनीति

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इसमें पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के साथ ही अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि पेंशनरों के समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सतत प्रयत्नशील है। इसके समाधान के लिए हर संघर्ष किया जाएगा। पेंशनर रामनिवास पाण्डेय ने बैठक में सरकार से कर्मचारियों के पुराने पेंशन बहाली मांग की। राजवंशी ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका विस्तार जरूरी है। उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी ने कोरोना काल में रुके हुए पेंशन भुगतान की मांग की।

कुछ उपस्थित सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में महीनों से चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावली लंबित होने का मामला उठाया। इस पर यह तय हुआ की अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करके समस्याओं का निस्तारण कराए। बैठक में राम नगीना दुबे, नागेंद्र श्रीवास्तव, धनेश तिवारी, कोमल प्रसाद, रामनिहाल, अखिलेश, मुकतेश्वर, मिथिलेश, आदि पेंशनर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।