15 लोगों पर बलवा और एससी एसटी का केस
Deoria News - रामपुर कारखाना में एक दलित परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बलवा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायल...

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक दलित परिवार के पांच लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ बलवा और एससी-एसटी का केस दर्ज किया है। मारपीट में घायल 2 युवकों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मथुरा छपरा गांव निवासी उग्रसेन प्रसाद को बुधवार की सुबह शौच कर घर लौटने के दौरान दिनेश यादव ने रंजिश को लेकर जाति सूचक अपशब्द कहना शुरू किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में उग्रसेन, भाई राजेश प्रसाद और परिवार के सचिन, नितीश, उमेश व संजीव को जमकर पीटा गया। मारपीट में दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए थे। मामले की छानबीन और मेडिकल रिपोर्ट के बाद रामपुर कारखाना पुलिस ने उग्रसेन पुत्र पति राज की तहरीर पर गांव निवासी दिनेश यादव, राजेश यादव, अभय, रामकृपाल, रामायण, अरविंद और अनिल समेत 15 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और एससी-एसटी का केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।