हत्यारों के करीब पुलिस, साक्ष्य जुटाने की हो रही जद्दोजहद
Deoria News - सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। धमऊर परशुराम के समीप बाइक सवार की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है। अब मामले में स

सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। धमऊर परशुराम के समीप बाइक सवार की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है। अब मामले में साक्ष्य जुटाने में पुलिस लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बहुत जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। उधर एसपी विक्रांत वीर ने एसओजी व सर्विलांस टीम से अपडेट लिया।
सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान पुत्र स्व.शिवमंगल शहर के नगर पालिका परिसर स्थित हनुमान मंदिर में कीर्तन गाने के लिए 5 अप्रैल की रात को गए थे। रात को लौटते समय धमऊर परशुराम के समीप अज्ञात हत्यारो ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना आसपास से ही जुड़ी है। घटना का मास्टरमाइंड कहीं बाहर बैठ कर घटना को अंजाम दिलाया है।
परिजनों का आरोप, तीन फरवरी को भी हुई थी रेकी
राममूरत की हत्या कांड से पहले भी उनकी रेकी की गई थी। उन्होंने यह बात अपने परिजनों को बताई थी। परिजनों का आरोप है कि वह तीन फरवरी को शहर से गांव आ रहे थे कि एक बाइक पर सवार कुछ लोग उनका पीछा करते हुए नजर आए। वह जैसे-तैसे भाग कर गांव आए और यह बात अपने बहुओं और पत्नी को बताए। उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस को भी दी थी। परिजनों ने उन्हें संभाल रहने की नसीहत भी दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।