आरुष की तलाश में पुलिस के हाथ खाली, परिजन चिंतित
Deoria News - बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भलुअनी थाना क्षेत्र के पटखौली में 16 अप्रैल की शाम

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भलुअनी थाना क्षेत्र के पटखौली में 16 अप्रैल की शाम लापता नौ वर्षीय बालक तलाश करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर जल्द ही बालक को बरामद कर लेने की बात कही थी।
पठखौली निवासी योगेश कुमार का नौ वर्षीय बेटा आरुष गोंड कक्षा दो का छात्र है। 16 अप्रैल की शाम वह खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन वह लौट कर घर नहीं आया। घर वाले उसकी तलाश में जुट गए, किंतु पूरी रात तलाश के बाद भी आरुष का पता नहीं चल सका। इस मामले में चाचा सोमनाथ गोंड की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बालक की तलाश स्थानीय पुलिस एसओजी की टीम लगाई गई, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। बालक का बन्द मोबाइल पुलिस की मुश्किल बढ़ा रहा है। आरुष के न मिलने से घर वाले चिंतित है।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने बालक की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दिया है किंतु सफलता नहीं मिली। शीघ्र बालक को ढूंढ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।