Police Recover 41 000 from Cyber Fraud Victim in Deoria साइबर थाने की टीम ने वापस कराया 41 हजार रुपये, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Recover 41 000 from Cyber Fraud Victim in Deoria

साइबर थाने की टीम ने वापस कराया 41 हजार रुपये

Deoria News - देवरिया: जिले की साइबर थाने की पुलिस के प्रयास से जालसाजों के चंगुल से 41 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफल हुई है। अब टीम जालसाजों तक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 8 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
साइबर थाने की टीम ने वापस कराया 41 हजार रुपये

देवरिया। जिले की साइबर थाने की पुलिस के प्रयास से जालसाजों के चंगुल से 41 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफल हुई है। अब टीम जालसाजों तक पहुंचने में जुटी हुई है।

भटनी थाना क्षेत्र के चुहिया निवासी प्रदीप कुमार कुछ दिन पहले साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। उनसे एप डाउनलोड कराकर उनके खाते से रुपये उड़ा दिया गया। इस मामले में 7 अप्रैल को साइबर थाने की पुलिस ने प्रयास किया और उनके खाते में 41 हजार रुपये वापस कराने में सफल हो गई। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि साइबर अपराध से बचाव को जागरूक रहें। किसी से भी अपने एटीएम कार्ड या यूपीआइ का पिनकोड साझा न करें। यसा फिर कोई एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर भुगतान न करें। यह सब आनलाइन धोखाधड़ी का तरीका है। अगर अपराध होता है तो तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं, संबंधित खाते की निकासी पर रोक लग जाएगी और जालसाज उस रुपये को निकालने या कहीं भेजने से वंचित हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।