River Cleaning Initiative in Deoria Turns Dramatic as Boat Capsizes कृषि मंत्री के आह्वान पर हो रही खनुआ नदी की सफाई के दौरान नाव पलटी, कोई हताहत नहीं, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRiver Cleaning Initiative in Deoria Turns Dramatic as Boat Capsizes

कृषि मंत्री के आह्वान पर हो रही खनुआ नदी की सफाई के दौरान नाव पलटी, कोई हताहत नहीं

Deoria News - देवरिया में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में खनुआ नदी की सफाई का कार्य शुरू हुआ। सफाई के दौरान एक नाव पलट गई, जिससे कुछ लोग डूबने लगे। स्थानीय मछुआरों ने उनकी मदद की और सभी को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
कृषि मंत्री के आह्वान पर हो रही खनुआ नदी की सफाई के दौरान नाव पलटी, कोई हताहत नहीं

पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आह्वान पर स्थानीय लोगों ने देवरिया जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र में खनुआ नदी की सफाई का कार्य शनिवार की सुबह शुरू किया। सफाई के दौरान अचानक नाव पलट गई और उस पर सवार लोग डूबने लगे। मछुआरों ने लोगों को बाहर निकाला। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उस समय कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी घाट पर मौजूद थे। कृषि मंत्री ने देवरिया - कुशीनगर जिले से हिकर गुजरने वाली छोटी गंडक व खनुआ नदी के सफाई का अभियान पिछले साल शुरू किया। पिछले छोटी गंडक की सफाई जनसहयोग से की गई।

इस बार उन्होंने नदी के किनारे पड़ने वाले गांवों के लोगों से खनुआ नदी की सफाई करने का आह्वान किया था तथा यह अभियान शनिवार से शुरु करने की घोषणा की थी। शनिवार की सुबह करीब सात बजे से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में बघौचघाट कस्बे में खनुआ नदी की साफ-सफाई की जा रही थी। सफाई कार्य में यूपी के साथ ही बिहार के भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे थे। दो नावों पर सवार होकर दर्जनों लोग नदी से खर पतवार और कूड़ा करकट निकाल रहे थे। अति उत्साह में एक नाव पर ज्यादा लोग सवार हो गए। देखते ही देखते नाव पानी में पलट गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। जो लोग तैरना जानते थे, वह किसी तरह से नदी के बाहर निकल गए, लेकिन आधा दर्जन लोग पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोग नदी में कूदे और लोगों को बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।