Rotary Club Launches Blood Donation and Disaster Management Booklet in Deoria रोटरी क्लब के कार्यालय पर लॉन्च हुआ बुकलेट थीम, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRotary Club Launches Blood Donation and Disaster Management Booklet in Deoria

रोटरी क्लब के कार्यालय पर लॉन्च हुआ बुकलेट थीम

Deoria News - देवरिया में रोटरी क्लब सेंट्रल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और अर्चना फाउंडेशन ने मिलकर रक्तदान और आपदा प्रबंधन से संबंधित बुकलेट लॉन्च की। यह कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह द्वारा उद्घाटन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 16 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब के कार्यालय पर लॉन्च हुआ बुकलेट थीम

देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब सेंट्रल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व अर्चना फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान मंगलवार को शहर के न्यू कालोनी स्थित रोटरी क्लब के कार्यालय पर बुकलेट थीम लॉन्च किया गया। जिसमें रक्तदान व आपदा से संबंधित जानकारी दी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह व रोटरी क्लब के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष का जाँच कर उन्हें पहला बुकलेट दिया गया, जिसमें रक्तदान से सम्बंधित सारी जानकारी एवं आपदा की स्थिति की जानकारी दी गई है। नपाध्यक्ष ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी ने यह एक अच्छा पहल किया है, जो कि आपदा की स्थिति में बहुत ही लाभदायक होगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि समय- समय पर विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जायेगा।

रोटरी क्लब के ट्रस्टी हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अपना रक्त समूह या ब्लड ग्रुप नहीं मालूम है, तो वे निःशुल्क जाँच कर पता कर सकता है। उन्होने बताया कि आपदा की जानकारी भी उस बुकलेट मे अंकित कर वितरण किया जा रहा है। इस दौरान अनवारुल हक़,डॉ. अकवाम, सिद्धार्थनाथ चतुर्वेदी, कपिल सोनी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, रेशमा, देवांशु, अजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।