रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल निलंबित
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता: सोशल मीडिया पर रुपये लेते वीडियो वायरल होने के मामले में शुक्रवार को एसडीएम बरहज विपिन कुमार द्विवेदी ने संबंधित लेखपाल को न

देवरिया, निज संवाददाता। सोशल मीडिया पर रुपये लेते वीडियो वायरल होने के मामले में शुक्रवार को एसडीएम बरहज विपिन कुमार द्विवेदी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में खलबली मच गई है।
चार मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें एक लेखपाल द्वारा कार्य के नाम पर रुपया लिया जा रहा है। साथ ही उसमें कार्य के लिए और रुपये भी मांग की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन एसडीएम अंगद यादव ने संबंधित लेखपाल व कानूनगो से रिपोर्ट मांगी थी। एसडीएम बरहज विपिन कुमार द्विवेदी ने राजस्व निरीक्षक भलुअनी की रिपोर्ट आने के बाद काम के लिए रुपया लेने के आरोप में लेखपाल समशुल हक क्षेत्र भलुअनी को निलंबित कर है। साथ ही मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।