Tragic Accident Claims Student Leader s Life in Rampur Karkhana बाइक सवार छात्रनेता को कार ने रौंदा, मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident Claims Student Leader s Life in Rampur Karkhana

बाइक सवार छात्रनेता को कार ने रौंदा, मौत

Deoria News - रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान टीम। बाइक सवार छात्रनेता को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई, इस दौरान बगल में खड़ा पीआरडी जवा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 26 March 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार छात्रनेता को कार ने रौंदा, मौत

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान टीम। बाइक सवार छात्रनेता को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई, इस दौरान बगल में खड़ा पीआरडी जवान धक्का लगने से घायल हो गया। छात्रनेता कुछ समय से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। रामपुर कारखाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार को कब्जे में ले लिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा निवासी अमरदीप यादव उर्फ डिंपल (34) पुत्र स्व धर्मदेव यादव बीआरडी डिग्री कॉलेज का छात्र नेता रहे। इन दिनों वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। वह सोमवार की रात बाइक से महुआडीह की तरफ से पुरवा जा रहा था। अभी वह देवरिया- हाटा मार्ग पर रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बनकटा मोड़ के समीप पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। हादसे में अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान मोड़ पर खड़े पीआरडी जवान श्यामलाल को भी कार से धक्का लगा और वह भी चोटिल हो गए। आसपास के लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने अमरदीप को मृत घोषित कर दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक का अगला रिंग टूट गया। जबकि कार का अगला पहिया भी फट गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ इक्कठा हो गई। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।

इकलौते बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया

अमरदीप यादव उर्फ डिंपल का एक बेटा विनायक 5 वर्ष का है। देर रात मौत की जानकारी मिलते ही मां कैलाशी देवी, पत्नी बबी यादव और बेटा विनायक दहाड़े मारकर रोने लगे। मासूम विनायक का रोना देखा सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई। सबके मन में यही सवाल कौंध रहा था कि अमरदीप की मौत के बाद इकलौते विनायक का सहारा कौन बनेगा। रात से ही छात्र नेता रहे अमरदीप के घर पर सांत्वना देने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।