रामपुर कारखाना के प्लंबरिंग ठेकेदार की एमपी में सड़क हादसे में मौत
Deoria News - रामपुर कारखाना के 22 वर्षीय प्लंबरिंग ठेकेदार गोल्डेन यादव की मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से साइट पर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही कार ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर कारखाना के एक प्लंबरिंग ठेकेदार की मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सतना में बाइक से साइट पर जा रहा था। कार से कुचलने के कारण घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
नगर पंचायत रामपुर कारखाना के गुदरी वार्ड निवासी गोल्डेन यादव 22 वर्ष पुत्र रामविलास यादव मध्य प्रदेश के सतना में प्लंबरिंग ठेकेदार का काम करता था। वह शनिवार को एक कारीगर के साथ अपने साइट पर बाइक से जा रहा था। बताया जा रहा है कि सतना के समीप तेज गति से आ रही एक कार ने उसको रौंद दिया। हादसे में आजमगढ़ का कारीगर बाल बाल बच गया, जबकि गोल्डन कार के नीचे पूरी तरह कुचल गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। मौत की जानकारी मिलते ही पिता रामविलास, मां उर्मिला देवी, भाई अशोक, पिंटू, रिंकू, मनीष, दीपू और रामू दहाड़े मार कर रोने लगे। शिक्षक मुरलीधर यादव, प्रधान पति मुन्ना यादव, अरविंद यादव आदि घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। परिजन शव को लाने के लिए एमपी रवाना हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।