ध्यान दें: रेल कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त तो कई ट्रेनों का रहेगा रुट परिवर्तित
Deoria News - पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर मार्ग पर 12 से 26 अप्रैल तक निर्माण कार्य होगा, जिसके कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। विशेष रूप से गोरखपुर-सिवान, छपरा-गोरखपुर, और वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस...

देवरिया, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत 12 से 26 अप्रैल तक निर्माण कार्य होगा। 27 अप्रैल से तीन मई तक प्री-नान इंटरलांक कार्य होगा। इसके बाद 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त इसका निरीक्षण करेंगे। जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो वहीं कई ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जाएगा। ट्रेनों के प्रभावित होने के चलते रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर एवं सीवान के बीच 17 अप्रैल से छह मई तक गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। भटनी से अयोध्या तक चलने वाली सवारी गाड़ी 26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी। छपरा से गोरखपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 14 अप्रैल से छह मई निरस्त रहेगी। दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई के बीच निरस्त रहेगी। लखनऊ जक्शन एवं पाटलीपुत्र के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई को निरस्त रहेगी।
सहरसा से आनंद बिहार तक चलने वाली विशेष गाड़ी 13, 15, 16, 17,18, 20, 22, 23, 24,25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01,02 एवं 04 मई को निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से गोरखपुर कैंट तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 6 मई के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 4 मई तक निरस्त रहेगी। गोरखपुर से सिवान के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 27 अप्रैल से छह मई के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 03 एवं 05 मई तक चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल एवं 01 मई को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल एवं 02 मई को चलने वाली वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से पुणे तक चलने वाली एक्सप्रेस 19, 26 अप्रैल, तीन मई को निरस्त रहेगी। गोरखपुर से कानपुर तक चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस 26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी।
दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 25 अप्रैल से तीन मई के बीच निरस्त रहेगी। सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कटिहार से 28 अप्रैल व 1 मई को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि रेल कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।