Child Help Line Team Prevents Child Marriage of 16-Year-Old Girl in Agra शादी एक दिन पहले पहुंची टीम चाइल्ड हेल्प लाइन टीम, रूकवाई शादी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsChild Help Line Team Prevents Child Marriage of 16-Year-Old Girl in Agra

शादी एक दिन पहले पहुंची टीम चाइल्ड हेल्प लाइन टीम, रूकवाई शादी

Etah News - 11 मई को होने वाली शादी की तैयारी चल रही थी, जब चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर 16 वर्षीय लड़की की शादी रोक दी। किशोरी की उम्र जानने के बाद अधिकारियों ने बाल विवाह पर रोक लगाई। लड़की को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 10 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
शादी एक दिन पहले पहुंची टीम चाइल्ड हेल्प लाइन टीम, रूकवाई शादी

11 मई की शादी की तैयारियां घर में चल रही थी। शनिवार की दोपहर को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम पुलिस को लेकर पहुंच गई। जिस लड़की शादी हो रही थी उसकी उम्र 16 वर्ष थी। जानकारी के बाद टीम ने शादी को रूकवा दिया। रविवार को अब बारात नहीं आएगी। उसकी शादी आगरा में तय हुई थी। सकीट के एक मोहल्ला से किशोरी की शादी आगरा में तय की गई थी। 11 मई को बारात आनी थी। घर में शादी वाली तैयारियां की जा रही थी। शनिवार की दोपहर में चाइल्ड हेल्प लाइन टीम पुलिस के साथ पहुंच गई। टीम ने किशोरी के परिवार से बात की।

शादी करने से मना किया। लड़की से जब उसकी उम्र पूंछी गई तो उसने उम्र 16 वर्ष बताई। करीब दो घंटें तक चली पूछताछ के बाद अधिकारियों ने बाल विवाह पर रोक लगा दी। इसकी जानकारी आगरा में भी दे दी गई। टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी ज्योती चतुर्वेदी, केस वर्कर सूर्य प्रताप सिंह, राम वीर सिह व पुलिस प्रशासन की टीम शामिल थी। उन्होंने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के समझ पेश किया जाएगा समिति का जो भी निर्णय होगा। उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी किशोरी को वन स्टॉप सेन्टर पर रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।