प्राइवेट स्कूलों में मंहगी फीस-कोर्स देने पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
Etah News - कांग्रेस ने प्राइवेट स्कूलों में मनचाही फीस और महंगे कोर्स की समस्या को उठाने का निर्णय लिया है। 11 अप्रैल को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए राज्यपाल से...

एटा। आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं से जुड़कर कांग्रेस उनमें पैंठ बनाने का प्रयास कर रही है। ऐसे ही प्रयायों के तहत नए शिक्षा सत्र में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर मनचाही फीस, मंहगे कोर्स और ड्रेस अभिभावकों पर थोपने की समस्या को उठाएगी। प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने समस्या निस्तारण के लिए 11 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने बताया कि नए शिक्षा सत्र शुरू होते ही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी शुरू हो गई है। विद्यालय में पढ़ने के बावजूद प्रवेश के नाम पर अधिक फीस वसूली जा रही है। हर वर्ष पुस्तक बदलकर अभिभावकों को कोर्स लेने के लिए दबाव बनाया जाता है। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों ने दुकानों का निर्धारण किया जाता है। जहां से बच्चों को 10 से लेकर 15 हजार रुपये तक फीस, कोर्स और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों से वसूले जा रहे हैं। जिससे मध्यम वर्गीय लोग बहुत आहत हैं। कांग्रेस ने आमजन से जुड़ी इस समस्या को उठाने का निर्णय लिया है। प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर 11 अप्रैल को कलक्ट्रेट धरनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन कर शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मनमानी फीस, महंगे कोर्स देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।