Dalits Denied Access to Temple for Kanwar Police Complaint Filed दलित बताते हुए मंदिर में कांवड चढ़ाने से रोकने का आरोप , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDalits Denied Access to Temple for Kanwar Police Complaint Filed

दलित बताते हुए मंदिर में कांवड चढ़ाने से रोकने का आरोप

Etah News - कांवड चढ़ाने गए दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और उन्हें गालियां दी गईं। यह घटना गांव कवार में हुई जब दलित रविन्द्र और उसके साथियों को काली मंदिर में कांवड़ चढ़ाने से रोका गया। एसएसपी के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 16 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
दलित बताते हुए मंदिर में कांवड चढ़ाने से रोकने का आरोप

कांवड चढ़ाने गए दलित लोगों को रोक दिया और मंदिर उनका न बताते हुए कांवड नहीं चढ़ाने दी। कांवड न चढ़ाने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। मामले में कार्रवाई न होने पर एसएसपी से जाकर शिकायत की गई है। थाना सकीट के गांव कवार निवासी रविन्द्र ने शिकायत करते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति जाटव जाति से आते हैं। वह साथी दीपक, छोटू, इतलेश, करन पाल गांव के ही काली मन्दिर पर 12 अप्रैल की शाम को शाम कांवड चढ़ाने के लिए गए। कांवड़ चढ़ाने के लिए मंदिर में घुसने का प्रयास किया। गांव के ही छह नामजद, दो अज्ञात लोगों ने रोक लिया और काली मन्दिर पर कांवड़ चढ़ाने से रोकने लगे। आरोप है कि अगले दिन 13 अप्रैल की शाम सभी लोग एकराय होकर घर में घुस आए। आरोप लगाए है कि पिटाई करते हुए कहा कि मंदिर में तुम लोग कांवड़ नहीं चढ़ा सकते। मामले की जानकारी पर डायल-112 पुलिस पहुंची। मामले में एसएसपी से शिकायत की गई है। पुलिस कार्यालय की ओर से बयान जार किया गया है कि यह आरोप झूठे हैं, जिसने आरोप लगाया है उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।