खेत पर गई दलित किशोरी को नशीली कोल्डड्रिंक पिला तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप
Etah News - जलेसर में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश किया और फिर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई...

खेत पर चारा लेने गई किशोरी के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया। आरोप है कि आरोपी ने जबरन नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इससे वह अचेत हो गई। तीनों आरोपियों ने गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए। पीडिता ने घर पहुंचकर मां को पूरी बात बताई। घटना को सुनकर मां के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली है। मां ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के एक गांव निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेत पर मजदूरी करती है और पति अन्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं। आरोप है कि 14 मार्च को बेटी खेत पर चारा लेने गई थी। आरोप है कि पहले से खेत पर मौजूद आरोपी अमन पुत्र चिरंजी लाल निवासी नवीपुर सांथा ने पकड़ लिया और हाथ पकड़कर सरसों के खेत में खींच ले गया। साथी कुलदीप पुत्र रघुवीर, धर्मेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी नवीपुर सांथा भी आ गए। दोनों ने हाथ पकड़ लिए और अमन ने बेटी को जबरन नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इसे पीते ही वह बेहोशवस्था में हो गई। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। तीन घंटे तक अचेत हालत में खेत में पड़ी रही। होश आने पर वह रोती बिखलती हुई घर गई और मां को पूरी बात बताई। मां ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी पर पहुंची जलेसर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दस मार्च को हुआ था दुष्कर्म, भाई को दी थी मारने की धमकी
जलेसर। पीड़िता ने बताया कि दस मार्च को भी आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने पीड़िता के इकलौते भाई की हत्या करने की धमकी दी थी। इससे पीड़िता डर गई थी और घरवालों को घटना की जानकारी नहीं दे पाई थी। इसके बाद आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और एक बार फिर से दोस्तों संग मिलकर घटना को अंजाम दिया।
मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी जल्द ही जेल में होंगे। इनकी तलाश में दविश दी जा रही है।
नीतेश गर्ग, सीओ जलेसर एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।