Health Department Seals Three Unregistered Clinics in Jaithra Block सरौंठ में तीन अपंजीकृत क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग ने किए सील , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHealth Department Seals Three Unregistered Clinics in Jaithra Block

सरौंठ में तीन अपंजीकृत क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग ने किए सील

Etah News - ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने तीन अपंजीकृत क्लीनिकों को सील कर दिया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरौंठ गांव में छापेमारी की, जिसके बाद क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। अपंजीकृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 8 March 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
सरौंठ में तीन अपंजीकृत क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग ने किए सील

ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में संचालित हो रहे तीन अपंजीकृत क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। शनिवार को ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव सरौंठ में स्वास्थ्य विभाग की टीम की अचानक छापामार कार्रवाई से अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। शनिवार को अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, जैथरा एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी ने कस्बा में अपंजीकृत क्लीनिक के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमओआईसी के साथ पहुंचकर जैथरा के सरौंठ में हर्वेश, मनोज एवं शाक्य क्लीनिक को सील किया है। स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ नोटिस देने के बाद अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने संचालकों से तीन दिन में जबाव देने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि तीन दिन में नोटिस का जबाव न मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को जैथरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई होने से अपंजीकृतों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाने के बाद अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों ने राहत की सांस ली।

शनिवार को ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव सरौंठ में अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई करायी गई है। अपंजीकृत नोडल अधिकारी ने टीम सहित पहुंचकर तीन अपंजीकृत क्लीनिक सील किये है।अपंजीकृतों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।-डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।