Tragic Accident Bike Rider Dies After Collision with E-Rickshaw ई रिक्शा की टक्कर से डिवाडर से भिड़ा बाइक सवार, गई जान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident Bike Rider Dies After Collision with E-Rickshaw

ई रिक्शा की टक्कर से डिवाडर से भिड़ा बाइक सवार, गई जान

Gangapar News - ई रिक्शा की टक्कर से डिवाड़र से टकराया बाइक सवार,गई जान-गुरुवार रात करछना कोहडार मार्ग पर हनुमानपुर के समीप हुई घटना-करछना।घर से बाइक में प्रेट्रोल भर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 9 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
ई रिक्शा की टक्कर से डिवाडर से भिड़ा बाइक सवार, गई जान

घर से बाइक में पेट्रोल भरवाने पंप पर आए एक बाइक सवार को ई रिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक सड़क के बगल बने डिवाडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। करछना थाना क्षेत्र के चदौली गांव निवासी सुरेश चंद्र मिश्र के पांच पुत्रों में चौथे नंबर का 28 वर्षीय अभिषेक मिश्र गुरुवार रात करीब नौ बजे भड़ेवरा, हनुमानपुर स्थित प्रेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लौटते समय पहले तेज रफ्तार बोलेरो ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी।ई रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी भुंडा चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी बोलेरो से नाजुक हालत में पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए भेजा। रात में घायल अभिषेक को स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। अभिषेक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था और वह दिल्ली में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। वह एक महीने पहले गांव आया था। उसकी तीन बेटियां हैं जिसमें लाडो, गुन्नू और सबसे छोटी भूमि सहित पत्नी शिखा मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।