School Development Meeting Held in Dulmi with MLA Mamta Devi on Fund Distribution अनुदान की राशि का उपयोग पारदर्शिता व प्राथमिकता के आधार पर हो : ममता, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSchool Development Meeting Held in Dulmi with MLA Mamta Devi on Fund Distribution

अनुदान की राशि का उपयोग पारदर्शिता व प्राथमिकता के आधार पर हो : ममता

- दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय होन्हे में अनुदान राशि वितरण व विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
अनुदान की राशि का उपयोग पारदर्शिता व प्राथमिकता के आधार पर हो : ममता

दुलमी, निज प्रतिनिधि दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय होन्हे में शुक्रवार को विद्यालय विकास व अनुदान राशि वितरण को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ममता देवी शामिल हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विद्यालय को प्राप्त अनुदान राशि का प्रथम किश्त के वितरण व्यवस्था, आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं समग्र विकास पर चर्चा हुई। इस अवसर पर शिक्षकों को चेक सौंपा गया। विधायक ममता देवी ने कहा कि शिक्षा समाज के उत्थान का सबसे सशक्त माध्यम है। ग्रामीण विद्यालयों में संसाधनों की कमी के बावजूद विद्यार्थियों की लगन और शिक्षकों की निष्ठा प्रेरणादायक है।

हम शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के लिए प्रयासरत हैं। अनुदान राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर हो, जिससे विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिल सके। मौके पर दुलमी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, जैक सदस्य पुष्पा कुमारी, प्रधानाध्यापक नरोत्तम कुमार, शिक्षाविद गंगाधर महतो, भेदोराम महतो, मनोज पुझर, मोइनुद्दीन अंसारी, बैजनाथ महतो, देवंती कुमारी, अर्चना कुमारी, सुनिल कुमार, पवन कुमार, हरिदास कुमार, मनोज कुमार, संजय महली शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।