Love Trap and Forced Conversion Young Woman Abducted in Banda युवती को प्रेमजाल में फंसाया, कराया धर्म परिवर्तन, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsLove Trap and Forced Conversion Young Woman Abducted in Banda

युवती को प्रेमजाल में फंसाया, कराया धर्म परिवर्तन

Banda News - बांदा में एक युवती को शातिर आरोपित ने प्रेमजाल में फंसाकर उसे बांदा ले आया। आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। पीड़िता ने अपनी स्थिति को समझते हुए पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 10 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
युवती को प्रेमजाल में फंसाया, कराया धर्म परिवर्तन

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता हिन्दू बनकर शातिर कानपुर के नौबस्ता में किराए के एक कमरे में रहे। वहां की हिन्दू युवती को प्रेमजाल फंसाकर बांदा ले आए। यहां लाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। आरोपित की प्रताड़ना से आजिज पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रकरण बताया और पुलिस की मदद मांगी। मूलरूप से कानपुर में नौबस्ता क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक, वर्ष 2020 में उसके मकान में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी ने खुद को सोनू गुप्ता बताते हुए कमरा किराए पर लिया। अपनी पत्नी का नाम गीता बताया। कुछ दिन बाद दूसरे मकान में परिवार के साथ शिफ्ट हो गया।

किराएदार होने की वजह इकराम की पत्नी से जान पहचान हो गई थी। इससे उसके घर आना जाना था। इकराम उर्फ सोनू गुप्ता के घर में मर्दननाका मोहल्ला के छिपटहरी का इरशाद भी रहता था। इकराम ने राजू गुप्ता बताते हुए उसकी मुलाकात कराई। राजू गुप्ता प्रेमजाल में फंसाकर 14 मार्च 2020 को उसे बांदा भगा लाया। इसमें उसका साथ इकराम उर्फ सोनू गुप्ता ने दिया। बांदा आने पर पता चला कि जिस राजू गुप्ता के साथ वह आई है। वह मुस्लिम है और उसका असली नाम कुछ और है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।