हड़ताल के चलते तहसीलों में बैनामा रजिस्ट्री का काम ठप
Firozabad News - प्रदेश सरकार की निबंधन की नई व्यवस्था के खिलाफ बैनामा दस्तावेज लेखकों ने आंदोलन शुरू किया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल में उनकी मांगें अनसुनी होने के कारण बैनामा रजिस्ट्री का कार्य ठप हो गया है। तहसीलों...

प्रदेश सरकार की निबंधन की नई व्यवस्था लाए जाने के खिलाफ बैनामा दस्तावेज लेखको ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। शासन की फ्रंट ऑफिस के विरोध में बैनामा दस्तावेज लेखक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनके समर्थन में तहसीलों के वकीलों ने हड़ताल कर रखी है। इसके चलते जमीन की बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बैनामा दस्तावेज लेखक और अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते जमीनों की बैनामा रजिस्ट्री का कार्य ठप हो गया है। जिले की अन्य तहसीलों में भी हड़ताल रही। इधर बैनामा दस्तावेज लेखक और वकीलों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा को अपनी समस्या बताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।