हाई अलर्ट पर काम कर रही मुंगेर पुलिस, सोशल मीडिया सेल भी 24 घंटे सक्रिय
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिससे मुंगेर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मुंगेर पुलिस ने सड़कों पर सक्रियता बढ़ाई है और होटल, लॉज आदि जगहों...

मुंगेर, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार द्वारा पुरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हाई अलर्ट के दौरान मुख्यालय द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद मुंगेर पुलिस की सक्रियता भी सड़कों पर दिखने लगी है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर काम कर रही है। मुख्यालय से मिले गाइड लाइन के अनुसार काम किया जा रहा है। सड़कों और भीड़ वाले स्थान पर पुलिस की सक्रियता को बढ़ा दिया गया है।
होटल, लॉज सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विजीट एरिया, वीआईपी एवं मत्वपूर्ण एरिया, रेलवे स्टेशन सहित अन्य ऐसी जगह का वरीय पुलिस अधिकारी जायजा ले रहे है कि वहां और सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम करने की जरूरत है। मुंगेर पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी 24 घंटे सक्रिय है। जो भ्रामक न्यूज, आपत्तिजनक व अफवाह वाले पोस्ट पर नजर रखे हुए है। उन्होंने जनता से अपील किया कि भ्रामक न्यूज व अफवाह वाले पोस्ट पर ध्यान न दे और इसे नहीं फैलाये। ऐसी सूचना के सत्यता की जानकारी पुलिस से प्राप्त करें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में मुंगेर पुलिस पुरी तरह से मजबूती के साथ काम कर रही है और हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।