बच्चों की प्रगति और उपस्थिति का अभिभावक लेते रहे जायजा
कुमारबाग स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।...

चनपटिया, नगर संवाददाता। कुमारबाग स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम संस्थान के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक और संबंधित विभागों के शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति, परीक्षा व्यवस्था, हॉस्टल से जुड़ी समस्याएं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक के बीच हुए संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि कॉलेज के सभी प्राध्यापक छात्र-छात्राओं के बारे में काफी सजग हैं। प्राचार्य ने अभिभावकों से सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की प्रगति और उपस्थिति का भी जायजा लेते रहे।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की बैठक छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ताकि समय रहते किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके। वहीं कार्यक्रम के समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बैठक की जाती है। बैठक के अंत में अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भरवा कर उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त किए गए । ताकि संस्थान भविष्य में और भी बेहतर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित कर सके। कॉलेज के प्राध्यापक आलोक कुमार, ओबैद सिद्दीकी, निशांत कुमार, सुजीत कुमार, सत्यजीत कुमार व पाकीजा शेहर ने बैठक की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।