Bihar Staff Selection Commission Conducts Office Attendant Exam with 8622 Candidates बायोमेट्रिक जांच के बाद छात्र छात्राओं को मिला केंद्र में प्रवेश, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Staff Selection Commission Conducts Office Attendant Exam with 8622 Candidates

बायोमेट्रिक जांच के बाद छात्र छात्राओं को मिला केंद्र में प्रवेश

बेतिया में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कार्यालय परिचारी के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को आयोजित की। परीक्षा केंद्रों के बाहर 8622 परीक्षार्थियों की भीड़ थी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 May 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
बायोमेट्रिक जांच के बाद छात्र छात्राओं को मिला केंद्र में प्रवेश

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को एक पाली में ली गई। दोपहर के 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। 10 बजे से ही परीक्षा केंद्र के अंदर इंट्री शुरू हो गई। जहां परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई। परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक ली गई। जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा में 8622 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवाल थोड़े स्तरीय पूछे गए थे। इसके अलावा अन्य सवाल आसान थे।

सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया था। सभी परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक कराई गई। इसके बाद केंद्र में प्रवेश मिला। परीक्षार्थी को 11 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर केवल चप्पल पहनकर प्रवेश पा सके। जूता पहने परीक्षार्थियों को बाहर ही जूता खोल देना पड़ा। इसके साथ-साथ कोई भी परीक्षार्थी पेन पेंसिल लेकर परीक्षा केंद्र का अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा कक्ष में ही उन्हें आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बाल पॉइंट पेन से ही परीक्षा देना था। इन केंद्रों पर ली गई परीक्षा : परीक्षा केन्द्रों में महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, विपिन हाईस्कूल, राज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संत तेरेसा गर्ल्स सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, एसएस गर्ल्स हाईस्कूल, एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल, नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, केआर हाईस्कूल एवं महंत रामरूप गोस्वामी कॉलेज शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।