जिले में शनिवार को 1447 अबुआ आवासों का कराया जाएगा गृह प्रवेश
रामगढ़ जिले में अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। कुल 1447 नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश होगा। डीसी चंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से...

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। समूचे जिले में शनिवार को अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। के दौरान कुल 1447 नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा। जिसमें चितरपुर प्रखंड से 143, दुलमी प्रखंड से 205, गोला प्रखंड से 497, मांडू प्रखंड से 322, पतरातू प्रखंड से 207 एवं रामगढ़ प्रखंड से 73 आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा। अबुआ आवास योजना के तहत शनिवार को जिले में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारी से गृह प्रवेश कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की गई तैयारी की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने गृह प्रवेश कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्यों, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड वार प्रतिनियुक्त करते हुए उनकी ओर से गृह प्रवेश कार्यक्रम का निरीक्षण करने, नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण करने एवं सफलतापूर्वक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी ने अबुआ आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों के लाभुकों को गृह प्रवेश के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले उपहारों की भी समीक्षा की एवं सफलता पूर्वक लाभुकों के बीच इनका वितरण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के तहत होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।