Road Accident in Vibhutipur One Dead Another Seriously Injured in Collision बेकाबू वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRoad Accident in Vibhutipur One Dead Another Seriously Injured in Collision

बेकाबू वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

विभूतिपुर में एसएच 55 पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक अजय कुमार आजाद की मौत हो गई। साथी नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक एक शादी से लौटते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 10 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एसएच 55 रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के भरपुरा पेट्रोल पम्प के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक युवक अजय कुमार आजाद (32), विभूतिपुर उतर पंचायत के कापन वार्ड 2 निवासी राज कुमार दास निराला का पुत्र बताया जाता है। वही जख्मी युवक आलमपुर कोदरिया पंचायत के कोदरिया निवासी स्व. रामेश्वर महतो का 28 बर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक एक शादी में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर एक बारात अटेंड करने समस्तीपुर जा रहा था।

तभी भरपुरा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गई और उसका साथी नीतीश गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस बल और एम्बुलेंस कर्मियों ने दोनों को सीएचसी विभूतिपुर लाया। आन ड्यूटी चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं नीतीश को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना के साथ हीं मृतक के परिजनों में चीत्कार मची है। आसपास के लोग व समाजसेवी ढाढस बंधाते हुए सांत्वना देने में जुटे हैं। वही विभूतिपुर सिंघियाघाट-खोकसाह नरहन पथ पर कापन के निकट गत रात्रि बाइक-आटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। जख्मी बाइक सवार महथी निवासी सुखदेव महतो का पुत्र लालबाबू कुमार, पुत्रवधू पूजा कुमारी और लालबाबू की साली अंशु कुमारी बताई गई। ये सभी सिंघियाघाट बाजार से मार्केटिंग के बाद कापन गांव लौट रहे थे। तभी खोकसाहा से सिंघियाघाट की ओर जा रही एक टेम्पो ने टक्कर मार दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से ऑटो चालक पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शहर में बेलगाम हुए ऑटो चालकों पर सख्ती बरतने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।