Zero Poverty Initiative Benefits 25 Families in Itawa s Malajani Village जीरो पावर्टी परिवारों को सरकारी योजनाओं से कराया लाभान्वित , Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsZero Poverty Initiative Benefits 25 Families in Itawa s Malajani Village

जीरो पावर्टी परिवारों को सरकारी योजनाओं से कराया लाभान्वित

Etawah-auraiya News - फाेटो 1 कार्यक्रम में निर्देश देते डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला इटावा, संवाददाता जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के निर्देशन में विकास खण्ड जसवन्तनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
जीरो पावर्टी परिवारों को सरकारी योजनाओं से कराया लाभान्वित

इटावा, संवाददाता जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के निर्देशन में विकास खण्ड जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत मलाजनी में जीरो पावर्टी योजना में 25 परिवारों को लाभान्वित कराया गया। गांव में आयोजित कार्यक्रम में आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 24 परिवारों का सर्वे किया गया तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में 1 परिवार को मुख्यमंत्री आवास से आच्छादित किया गया है 25 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय मिले हैं। इनमें से जिन परिवारों के व्यक्तिगत शौचालय को मरम्मत की आवश्यकता है उनकी मरम्मत कराई जाएगी। इन 25 परिवारों में से 5 परिवारों का अन्तोदय राशन कार्ड तथा 20 परिवारों का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है।

सामाजिक क्षेत्र पेंशन के अन्तर्गत 1 परिवार को वृद्धावस्था पेंशन, 1 परिवार को दिव्यांग पेंशन व 1 परिवार को पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन दी जा रही है। सभी 25 परिवारों का श्रम कार्ड के लिए पंजीयन कराया गया है। सभी 25 परिवारों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवाए गए। 03 परिवारों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन कराया गया। इन परिवारो को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, सहभागिता योजना का लाभ भी दिया गया है। । इन सभी 25 परिवारों की फैमिली आईडी भी बनाई गई है। सभी 25 परिवारों की महिला सदस्यों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, डीडी कृषि आरएन सिंह, श्रमायुक्त श्वेता गर्ग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।