विवाहिता के पेट में लात मारी, हुआ गर्भपात
Firozabad News - थाना रामगढ़ में फिजा ने अपने ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और गर्भवती होने पर उसके पेट में लात मारकर गर्भ खराब कर दिया गया। पति सहित अन्य...

थाना रामगढ़ में फिजा पुत्री गुड्डू निवासी कश्मीरी गेट ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी 2024 में मीठी ईद के 10 दिन बाद साजिव पुत्र मुन्ना खां निवासी कश्मीरी गेट के साथ हुआ था। गर्भवती होने पर उसके पेट में लात मारकर गर्भ खराब कर दिया। शादी के बाद उसको ससुरालियों द्वारा परेशान किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की जाती और कम दहेज मिलने की बात कहकर उसको प्रताड़ित किया जाता। वह शांत रहती थी लेकिन ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न बंद नहीं किया। फिजा का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसके साथ मारपीट की।
उसके पेट में लात मारी जिससे उसका गर्भ खराब हो गया। मामले में कोर्ट के आदेश पति साजिव, जरीना, शहजाद, सोनू, सोनी, नरगिस, नाजरिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।