Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand s JMM Postpones Protest for Sarna Religious Code Amid India-Pak Tensions
झामुमो का जिला मुख्यालयों पर होने वाला प्रदर्शन स्थगित
झामुमो ने झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होने वाला धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। पार्टी के जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने बताया कि भारत-पाक के बीच उत्पन्न...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 9 May 2025 06:00 PM

झामुमो की ओर से झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया जाना था। इसे अब पार्टी की ओर से स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को साकची स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होने वाले धरना प्रदर्शन को भारत-पाक के बीच उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। भारत के सैनिकों के साथ झामुमो खड़ा है। गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संपर्क कार्यालय में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।