Deadline for Rice Supply Set by Food and Consumer Protection Department 100 Target by June 15 चावल आपूर्ति 15 जून तक शत-प्रतिशत सुनिश्चत करें , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDeadline for Rice Supply Set by Food and Consumer Protection Department 100 Target by June 15

चावल आपूर्ति 15 जून तक शत-प्रतिशत सुनिश्चत करें

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने चावल की आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की है। वर्तमान में 67 प्रतिशत आपूर्ति हुई है, जबकि विभिन्न जिलों में यह संख्या कम है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
चावल आपूर्ति 15 जून तक शत-प्रतिशत सुनिश्चत करें

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार और सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने चावल की आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 67 प्रतिशत चावल की आपूर्ति हो पायी है। इनमें सीवान जिले में 52, औरंगाबाद में 55, नालंदा में 58, जमुई में 59, भोजपुर में 62 और बांका में 63 प्रतिशत चावल की ही आपूर्ति हुई है। इन जिलों की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया है।

समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी और बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के मुख्य महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक सहयोग समितियां इनायत खान आदि जुड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।