सीमा पर सतर्कता, एसएसबी व नेपाली एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सुरसंड में एसएसबी ने सीमा पर सघन जांच बढ़ा दी है। सभी वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, और जवानों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। नेपाल एपीएफ के साथ...

सुरसंड। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुये सीमा पार से होने वाले देशविरोधी गतिविधियो॔ को रोकने के लिये सीमा पर एसएसबी सभी वाहन और व्यक्ति की सघन जांच कर रही है। सुरसंड एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर शहनाज ने बताया कि सीमा पर एसएसबी की गश्ती बढ़ा दी गयी है। खुला सीमा क्षेत्र होने के कारण एसएसबी मुख्य सड़क के अलावे नेपाल से आने वाली सभी लैटरल रुटों, खेतों, पगडंडियों पर भी पैनी नजर रख रही है। इसके अलावा एसएसबी को वाहन की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है। सभी जवानों की छुट्टियां रद्द करते हुये उन्हें कैंप में यथाशीघ्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
नेपाल आने-जाने वालों के पहचान पत्र की सघन जांच की जा रही है। सीमा पर भिठ्ठामोड़ का रास्ता छोड़कर अन्य रास्तों से चारपहिया वाहन के परिचालन पर लगी रोक का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमा पार से होने वाली देशविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिये एसएसबी प्रतिबद्ध है। नेपाल एपीएफ के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कैंप इंचार्ज शहनाज ने नेपाल के एपीएफ के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रौलिंग आयोजित करने की बात भी कही। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी, भिठ्ठा व सुरसंड थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। विदित हो कि पिछले कुछ वर्षों में लगभग एक दर्जन विदेशी जिसमें पाकिस्तानी, चाईनीज, अमेरिकन, नाईजीरियन, बांग्लादेशी भिठ्ठामोड़ बार्डर से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान पकड़े जा चुके हैं। वर्तमान समय में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच सीमा पार से किसी भी संभावित घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां चाक-चौबंद है। एसएसबी व पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान बाईक चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस, वाहन का इंश्योरेंस सहित अन्य कागजात आदि की खोजबीन कर रही है। वाहन चेकिंग में बाईक सहित सभी चारपहिया वाहन की डिक्की और सामानों की भी चेकिंग की जा रही है। भिठ्ठामोड़ बार्डर पर भी एसएसबी जवान नेपाल आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग तो कर ही रही है। साथ ही लोगों से उसके पहचान पत्र की मांग कर उसकी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।