Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsYouth Accused of Rape After 3 Years of Deceit in Shukul Bazaar
अमेठी: युवती से दुष्कर्म मामले में केस दर्ज
Gauriganj News - शुकुल बाजार में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। जब थाने में केस दर्ज नहीं हुआ, तो पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 9 May 2025 05:58 PM

शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। थाने पर केस दर्ज न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी। जिसकी खबर हिन्दुस्तान अखबार में शुक्रवार के अंक में प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्जकर जांच शुरू की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी मो. असहाब के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।