Police Encounter with Notorious Criminal Results in Injury and Arrest of Vehicle Thief पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी रह चुका बदमाश घायल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Encounter with Notorious Criminal Results in Injury and Arrest of Vehicle Thief

पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी रह चुका बदमाश घायल

Muzaffar-nagar News - पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी रह चुका बदमाश घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी रह चुका बदमाश घायल

शहर कोतवाली पुलिस की एक लाख के इनामी रह चुके बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। वहीं देर रात खालापार पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हरियाणा से चोरी टाटा गाड़ी व एक तमंचा बरामद किया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया पुलिस टीम के साथ न्याजूपुरा चरथावल रोड पर चैकिंग कर रहे थे। बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया।

पुलिस को देखकर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रवेश सैफी निवासी मक्कीनगर थाना खालापार, हाल निवासी लद्वावाला पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि घायल बदमाश पर मेरठ जनपद से एक लाख व मुरादाबाद से 50 हजार का इनाम रह चुका है। उस पर दिल्ली, मेरठ व मुरादाबाद में 10 अपराधिक मामले दर्ज है। वही खालापार थाना पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान काली नदी पुल के पास से वाहन चोर गुफरान निवासी बघरा थाना तितावी को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व टाटा गाड़ी को बरामद की है। टाटा गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी। उसने यह गाडी हरियाणा के पंचकुला से चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से दो वाहन तोडने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।