तेज गर्मी में अलीगंज सीएचसी पर बढ़ रहे डायरिया के रोगी
Etah News - अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। गर्मी के कारण उल्टी-दस्त, बुखार और पेट दर्द के मरीजों की संख्या 200 से 250 तक पहुंच गई है। इनमें बच्चे और बुजुर्ग अधिक हैं। सीएससी...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गर्मी से उल्टी-दस्त, बुखार, पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 200 से 250 तक मरीज आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। अस्पतालों में भर्ती में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार के रोगी शामिल हैं। सीएससी अधीक्षक शिवकुमार राजपूत ने कहा गर्मी आते ही कई बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। अपने सही खानपान से इन घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। गर्मी में डायरिया, हैजा, पीलिया, डी-हाइड्रेशन सहित कई बीमारियों की ज्यादा संभावना रहती है। ऐसे लोग गंदे पानी की उचित निकासी न होने, पीने का पानी ढका न होना, बिना ढके खाने पर मंडराती मक्खियां, बासी खाना खाने से बीमार हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।