ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले छह महीनों से उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल
Etah News - विद्युत वितरण निगम की लापरवाही के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को छह महीने तक बिजली का बिल नहीं मिला। इससे उन्हें एक साथ कई महीनों का बिल ब्याज सहित जमा करना पड़ रहा है। मीटर रीडर महीनों तक नहीं आए, जिससे...

विद्युत वितरण निगम की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को छह-छह महीनों तक बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। इसका का खामियाजा उपभोक्ताओं को एक साथ कई-कई महीनों का बिल ब्याज सहित जमा करके भुगतना पड़ रहा है। जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रुप से हर महीने बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। कई-कई महीनों का एक साथ इकट्ठा बिल मिलने पर लोगों के लिए बेहद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित क्षेत्रों में विद्युत वितरण निगम द्वारा नियुक्त किए मीटर रीडर और कर्मचारी महीनों तक बिल निकालने नहीं आ रहे हैं।
इससे उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल पर पेनाल्टी भी भुगतनी पड़ रही हैं। निधौली कला ब्लॉक क्षेत्र के गांव वसुंधरा, विशनपुर, खेड़ा, नगला गलुआ, नगला भूरा, नगला सेवा आदि गांव के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने बताई। गांव में पिछले छह महीनें से कोई मीटर रीडर या बिजली कर्मी बिजली के बिल निकालने नहीं आया है। इसके संबंध में कई बार संबंधित गदनपुर बिजलीघर जेई से शिकायतें भी की जा चुके हैं। वसुंधरा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता बोले कई महीने से बिजली के बिल निकालने के लिए गांव में कोई नहीं आ रहा है। कई बार टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी कहीं गई है, वह कह देते हैं कि संबंधित अधिकारी को आपकी शिकायत भेज दी गई है। बिजलीघर जेई को भी कई बार बिल न आने के बारे में बताया गया है। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।-भोला शर्मा, गांव वसुंधरा। छह महीने से बिजली का बिल न आने के संबंध में विद्युत वितरण निगम के टोलफ्री नंबर पर तीन शिकायत की है, मगर कोई बिल निकालने के लिए नहीं आ रहा है। इकट्ठा बिल आएगा तो हम कहां से जमा करेंगे। एक साथ बिजली का बिल आने पर बड़ी रकम जमा करनी पड़ेगी। उस पर पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी।--सुमित कुमार, गांव विशनपुरा। ----वर्जन ऐसा नहीं हो सकता कि छह महीने तक उपभोक्ताओं का बिल निकालने मीडर रीडर नहीं पहुंच रहे हों। हो सकता है कुछ एक उपभोक्ताओं का बिल नहीं निकला हो। अगर ऐसी कोई समस्या है तो उपभोक्ता हमारे कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं। फिर भी मीडर रीडरों को भेज कर समस्या का सामधान करा दिया जाएगा।-वैभव आनंद, एक्सईएन, विद्युत वितरण ग्रामीण खंड़ प्रथम एटा। खबर के साथ नाम से फोटो हैं।--भोला शर्मा, सुमित कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।