Tragic Road Accident Claims Life of Newlywed Ashutosh Pathak Family in Mourning शादी के छह दिन बाद एमआर की सड़क हादसे में मौत, घर का इकलौता पुत्र था मृतक, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Road Accident Claims Life of Newlywed Ashutosh Pathak Family in Mourning

शादी के छह दिन बाद एमआर की सड़क हादसे में मौत, घर का इकलौता पुत्र था मृतक

Etah News - शादी के छठे दिन आशुतोष पाठक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पांच बहनों का अकेला भाई था और घर का कमाने वाला सदस्य था। घटना के बाद उसकी नवविवाहित पत्नी और परिवार में गहरा शोक है। पूरे गांव में शोक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 24 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
शादी के छह दिन बाद एमआर की सड़क हादसे में मौत, घर का इकलौता पुत्र था मृतक

शादी के छठवें दिन एमआर की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक पांच बहनों के बीच अकेला था। घर के कमाऊ पूत की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम है। नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो रही है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। थाना जैथरा के गांव नगला खंदारी निवासी आशुतोष पाठक (33) पुत्र सुभाष चन्द्र पाठक दवा कंपनी में एमआर थे। उनकी तैनाती अभी आगरा में थी। गुरूवार को वह ड्यूटी करने के लिए बाइक पर सवार होकर आगरा के लिए जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाना सकरौली के गांव जरानी कलां के पास पहुंचे। वही पर आगरा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। पुलिस की ओर से घायल को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिवारीजन भी पहुंच गए। चचेरे भाई अमन पाठक ने बताया कि हादसे में घायल हुए भाई आशुतोष पाठक की आगरा में मौत हो गई है। 18 अप्रैल को ही थाना मिरहची क्षेत्र के गांव दतेई में शादी हुई थी। सकरौली पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस की टक्कर से बाइकसवार युवक घायल हुए थे। जिन्हे आगरा भेज दिया गया है।

पांच बहनों में अकेला था मृतक आशुतोष पाठक

जलेसर। मृतक आशुतोष पाठक पांच बहनों में अकेला भाई थी। घर में खाने कमाने वाला दूसरा कोई नहीं था। आशुतोष की मां का करीब 20 वर्ष पहले ही निधन हो गया था। घर में अकेले बुजुर्ग पिता ही बचे हैं। बहनों की शादी हो चुकी है। इस हादसे के बाद परिवार को दीपक बुझ गया। घरवालों के अनुसार घर की जिम्मेदारी भी आशुतोष ही उठा रहे थे। छह दिन पहले जीवन जीने के सपने सजोकर आई युवती का जीवन भी अंधकारमय हो गया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। हर कोई इस घटना से आहत है।

बाइक-मोपेड भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत

देर रात हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

थाना सकरौली के गांव गढिया हसन अलीपुर निवासी गिरंद (18) पुत्र रामगोपाल कुछ दिन पहले मौसी के घर मानपुर कोतवाली देहात आए थे। बुधवार रात को चाचा विजेन्द्र के साथ किसी काम से जा रहे थे। गांव छछैना के पास पहुंचे। वही पर मोपेड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइकसवार गिरंद, चाचा विजेन्द्र तथा मोपेड़ सवार चन्द्रकांत, बेटा प्रतीक घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने गिरंद को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हा गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गाड़ी पेड़ से टकराई, युवक हुआ घायल

अलीगंज। क़ायमगंज रोड स्थित एक होटल के सामने कार अचानक पेड़ से टकरा गई। कार सवार युवक घायल हो गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उमेश चंद्र शुक्ला पुत्र नानक चंद्र शुक्ला असदपुर देवरा ज़िला प्रतापगढ़ जो पानीपत नौकरी करते है। कार से जा रहे थे। बुधवार रात को पंचाली होटल क़ायमगंज रोड के सामने कार पेड़ से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।