Two Sisters and Friend Go Missing Found at Taj Mahal घरवालों को बिना बताएं दो बहनें, सहेली चली गई घर से , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTwo Sisters and Friend Go Missing Found at Taj Mahal

घरवालों को बिना बताएं दो बहनें, सहेली चली गई घर से

Etah News - दो बहनें और उनकी सहेली बिना बताए घर से चली गईं। वे आगरा में ताजमहल देखने गई थीं। घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने खोज शुरू की। दोनों बहनों को टूंडला से बरामद किया गया, लेकिन मोबाइल न होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 26 March 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
घरवालों को बिना बताएं दो बहनें, सहेली चली गई घर से

घरवालों को बिना बताए दो बहनें सहेली घर से चली गई। यहां से सहेली संग तीनों का पता नहीं चला है। काफी तलाश के बाद भी तीनों किशोरियों को पता नहीं चला। थाना निधौलीकलां में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बेटियों की तलाश शुरू कर दी है। मोबाइल न होने के कारण तलाशने में काफी परेशानी हो रही है। थाना निधौली कलां के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 मार्च को एक बेटी 15 साल, बड़ी बेटी 16 साल और सहेली बिना बताएं घर से चली गई। घरवालों ने कमरे में जाकर देखा। किसी भी लड़की कमरे में नहीं मिली। मोबाइल भी कमरे में ही छोड़कर चली गई। थाना निधौली कलां पुलिस को सूचना दी गई। निधौली कलां प्रभारी संजयपाल सिंह राघव फोर्स के साथ गांव में पहुंच और किशोरियों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही बेटियां आगरा भी गई थी। इन्हे घरवालों ने टूंडला से बरामद किया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि दो बहनों के पिता लुधियाना में पापड़ बेचते है। बेटियां लुधियाना में रहती हैं और ताजमहल देखने के लिए लुधियाना से चली आईं थी। बेटियां मोबाइल भी साथ लेकर नहीं गईं। इससे तलाशने में परेशानी हो रही है। एसओ निधौलीकलां का कहना है कि बेटियों को तलाश किया जा रहा है। रिश्तेदारी में भी जानकारी ली जा रही है।

आगरा ताजमहल देखने पहुंच गई बेटियां

पुलिस जांच में सामने आया है कि एक लड़की लुधियाना से ताजमहल देखने आ गई थी। एक लड़की गांव की थी। जानकारी होने के बाद घरवालों ने दो बेटियों को आगरा के टूंडला से पकड़ लिया था और दोनों को गांव ले आए थे। घरवालों को बिना बताएं बेटियां चली गई है। घरवालें काफी परेशान है। दोनों घर के घरवालें एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।