Unsafe Transformers in Eta Raise Concerns of Electric Shock and Fires सुरक्षा बगैर खुले ट्रांसफार्मर दे रहे करंट और आग लगने जैसी घटनाओं को दावत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUnsafe Transformers in Eta Raise Concerns of Electric Shock and Fires

सुरक्षा बगैर खुले ट्रांसफार्मर दे रहे करंट और आग लगने जैसी घटनाओं को दावत

Etah News - एटा शहर और उसके कस्बा-देहात क्षेत्रों में सुरक्षा बिना लगे ट्रांसफार्मर बारिश के दिनों में करंट और गर्मी में आग लगने जैसी घटनाओं का कारण बन रहे हैं। विद्युत वितरण निगम की अनदेखी से स्थानीय लोग परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 21 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा बगैर खुले ट्रांसफार्मर दे रहे करंट और आग लगने जैसी घटनाओं को दावत

एटा शहर सहित कस्बा-देहात क्षेत्रों में बगैर सुरक्षा लगे ट्रांसफार्मर बारिश के दिनों में करंट तो गर्मी में आग लगने जैसी घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। खुले ट्रांसफार्मरों के कारण सर्वाधिक डर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बना हुआ हैं। इसके बाद भी विद्युत वितरण निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कस्बा अलीगंज में 400 केवीए के सात, 250 केवीए के 11 और 100 केवीए के 15 ट्रांसफार्मरों सहित कुल 33 ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनमें से कस्बा के मुख्य बाजार स्थित नील कोठी के पास लगे ट्रांसफार्मर सहित नगला पड़ाव स्थित गौतम बुद्ध स्कूल के पास एवं मोहल्ला खान खां में लगे दो ट्रांसफार्मर घनी आबादी के बीच होने के बाद भी खुले लगे हैं। इस कारण स्थानीय लोगों को बारिश के दिनों में करंट लगने के साथ गर्मी के दिनों में आग लगने जैसी घटनाएं होने का अंदेशा बना हुआ है।

क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों के बाद भी विद्युत वितरण निगम ने ट्रांसफार्मरों पर जाली न लगावाने के साथ ट्रांसफार्मर लीड वायरों को भी व्यवस्थित नहीं कराया है। इसी प्रकार कस्बा सकीट में 250 केवीए के 5, 100 केवीए के 08 एवं 25 केवीए के 02 ट्रांसफार्मर लगे हैं। इसमें से 250 केवीए के सभी पांचों ट्रांसफार्मर मोहल्ला काजी, पीपल अड्डा, कुल्ला चौराहा मोहल्ला चिक मोहल्ला उरहना में जमीन पर बनाए गए चबूतरों पर रखे हुए है। कुछ ही फीट ऊंचाई के चबूतरों पर रखे किसी भी ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा जाली नहीं लगी है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की मुख्य लाइने वाली लीड़े भी जगह-जगह कटी हुई हैं। इससे स्थानीय वाशिंदों के अलावा राहगीरों को करंट लगने के साथ गर्मी के दिनों में निकलने वाली चिंगारियों के कारण आग लगने जैसी घटलनाएं होने का डर बना हुआ है। इससे स्थानीय लोग काफी परेशान बने होने के साथ संबंधित बिजली अधिकारियों से शिकायतें कर चुके हैं। उसके बाद भी सुरक्षा संबंधी कोई कार्य नहीं किए गए हैं।

शहर में वर्षों से सड़कों को घेरे खड़े ट्रांसफार्मर

मोहल्ला प्रेम नगर स्थित वर्णी जैन इंटर कॉलेज के सामने पिछले पांच वर्षों से ट्राली में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर के कारण एक तरफ रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। दूसरी तरफ बारिश के दिनों में करंट लगने जैसी घटनाएं होने का अंदेशा बना हुआ है। लोगों की शिकायतों के बाद भी ट्राली में लगा ट्रांसफार्मर खड़ा हुआ है। विद्युत वितरण नगरी उपखंड अधिकारी प्रथम के अनुसार वर्णी जैन इंटर कॉलेज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से वहां दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाना है लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा जमीन न देने के कारण ट्राली ट्रांसफार्मर को लगना पड़ा है। अगर ट्रांसफार्मर हटा लिया गया तो क्षेत्र के एक दर्जन से गलियों की बिजली गुल हो जाएगी।

सकीट क्षेत्र के लोग बोले

कस्बा में लगे किसी भी ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा की दृष्टि से जालियां नहीं लगाई गई हैं। इस कारण बारिश में करंट लगने से कई जानवर मर चुके है। साथ ही आए दिन ट्रांसफार्मरों की केबलों से चिंगारियां निकलने से आग लगने जैसी घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।-रियासत अली, मोहल्ला पोस्ती खाना, सकीट।

मोहल्ला पोस्ती खाना में लगे ट्रांसफार्मर सहित किसी भी ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा संबंधी जालियां या फैसिंग नहीं की गई है। आए दिन ट्रांसफार्मरों के तारों में आग लगकर मोहल्ले के लोगों के लिए मुसीबत बनी रहती है। बारिश के दिनों में खुले रखे ट्रांसफार्मर और केबलें और भी डर का कारण बने रहते हैं। कई जानवर चिपक कर मर चुके है।-लालता प्रसाद, पोस्ती खाना, सकीट।

अलीगंज कस्बा के सभी ट्रांसफार्मरों की पिलर लगवाकर तार कसी कराई जा रही है। इसके लिए कर्मचारी कार्य भी कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में ट्रांसफार्मरों से दुर्घटना होने का अंदेशा खत्म हो जाएगा।--अतुल कुमार, विद्युत उपखंड अधिकारी, अलीगंज।

सकीट क्षेत्र के बिजलीघर का अभी चार्ज संभाला है। लोगों की समस्या के बारे में निरीक्षण कर जल्द ही कर कोई निस्तारण निकाल कर समाधान किया जाएगा।-ह्रदेश कुमार, जेई, सकीट, बिजलीघर एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।