Vaccination Program Progress and Health Inspections in Urban Areas अर्बन पीएचसी पर मिली खामियां, एमओआईसी का वेतन रोका, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsVaccination Program Progress and Health Inspections in Urban Areas

अर्बन पीएचसी पर मिली खामियां, एमओआईसी का वेतन रोका

Etah News - बुधवार को बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान खामियों पर एक एमओआईसी का वेतन रोका। टीकाकरण कार्य संतोषजनक पाया गया, लेकिन लेबर रूम की सफाई पर नाराजगी व्यक्त की गई। स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 30 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
अर्बन पीएचसी पर मिली खामियां, एमओआईसी का वेतन रोका

बुधवार को सीएचएनडी सत्रों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्साधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति को परखा है। सीएमओ ने अर्बन पीएचसी नगला पोता पर खामियां मिलने पर एमओआईसी जितेन्द्र कुमार का एक दिन का वेतन रोका है। उनको जल्द से जल्द खामियां दूर करने के निर्देश दिए है। वीएचएनडी टीकाकरण दिवस पर सीएमओ ने दोपहर में नगला गोकुल और पुलिया गर्वी पर टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीकाकरण एएनएम का कार्य संतोषजनक मिला। इसके बाद उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगला पोता का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में सीएमओ को लेबर रूम ठीक नहीं मिला। लेबर रूम में गंदगी मिलने पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एमओआईसी डा.जितेन्द्र को तत्काल लेबर रूम ठीक कराने के निर्देश दिये। साथ ही लापरवाही मिलने पर एमओआईसी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। स्कूलों के प्रेरणा निरीक्षण में बच्चे नहीं बता सके डेंगू-मलेरिया क्या सीएमओ ने बुधवार को प्रेरणा निरीक्षण के तहत गांव कसैटी में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, गिरौरा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बच्चों की दी गई जानकारी को परखा। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से डेंगू, मलेरिया बीमारी के बारे में पूछा। स्कूल में बच्चे डेंगू, मलेरिया बीमारी के बारे में बता नहीं सके। जिस पर सीएमओ ने बच्चों को डेंगू, मलेरिया बीमारी के बारे में जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।