युवक की आत्महत्या के मामले में दंपति सहित दो पर रिपोर्ट
Etah News - एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसके भाई ने महिला और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि महिला युवक पर शादी का दबाव बना रही थी और न करने पर बदनाम करने की धमकी देती थी। युवक का शव...

युवक की आत्महत्या के मामले में दंपति पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मृतक के भाई ने आरोपी महिला, उसके पति के विरूद्ध रिपेार्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला शादी का दबाव बना रही थी और न करने पर बदनाम करने की धमकी देती थी। इसके चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की है। बता दें कि रविवार को कोतवाली अलीगंज के गांव हत्सारी में आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला था। घरवालों ने शव की पहचान विवेक (23) पुत्र शीशराम निवासी हत्सारी के रूप में की थी। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे बड़े भाई दिनेश ने बताया था कि वह गुरूग्राम में कोरियर का काम करते थे। शनिवार दोपहर को बिना बताएं विवेक बाइक उठाकर गुरूग्राम से निकल आया था उसके बाद से न तो घर पर पहुंचा और न ही गांव आया था। मोबाइल बंद जा रहा था। बताया कि गांव की ही एक महिला के साथ भाई के प्रेम-संबंध थे। मामले में मृतक के भाई पंकज ने आरोपी महिला लक्ष्मी, इसके पति प्रदीप निवासी हत्सारी अलीगंज के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी महिला भाई विवेक पर शादी का दबाव बना रही थी। शादी न करने पर बदनाम करने की धमकी दे रही थी। इससे भाई परेशान रहता था। लगातार परेशान करने के चलते भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।