59th Foundation Day of Indian Yoga Institute Celebrated with Mass Yoga Camp इटावा में स्थापना दिवस पखवाड़ा में विशेष योग कैम्प आयोजित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya News59th Foundation Day of Indian Yoga Institute Celebrated with Mass Yoga Camp

इटावा में स्थापना दिवस पखवाड़ा में विशेष योग कैम्प आयोजित

Etawah-auraiya News - भारतीय योग संस्थान ने 59 वें स्थापना दिवस का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया। सत्यभामा सिंह ने कहा कि योग केवल स्वास्थ्य का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन को बेहतर बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 13 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में स्थापना दिवस पखवाड़ा में विशेष योग कैम्प आयोजित

भारतीय योग संस्थान की ओर से 59 वें स्थापना दिवस का आयोजन अलग-अलग योग क्लास के माध्यम से किया गया। जहां विशेष योग कैंप में बड़ी संख्या में योग साधकों ने एकजुट होकर योग किया। भारतीय योग संस्थान की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यभामा सिंह ने कहा कि योग केवल निरोगी रहने का माध्यम नहीं है। यह जीवन को बेहतर बनाने की पद्धति है इसलिए इसके प्रचार प्रसार के साथ इसके सभी आयामों को जमीनी स्तर पर उतारने का सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। भारतीय योग संस्थान स्वयं सेवकों के माध्यम से जिले में योग को बढ़ावा देने में जुटा है। सच्चा योग मन को प्रशिक्षित करने के बारे में है। यह परिपक्वता प्राप्त करने के बारे में है। योग सही जीवन जीने का विज्ञान है। योग के ज्ञान को व्यक्ति के दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए और केवल चटाई पर योग के रूप में अभ्यास नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह व्यक्ति के सभी पहलुओं पर काम करता है शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक। इसलिए योग का जीवन जीने के लिए जरूरी है सही समय और माहौल का चयन किया जायें। इस मौके पर मनोज जैन, रतन कुमारी वर्मा, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, कोमल दासवानी, ममता गुप्ता, रूचि मेहरोत्रा, दीप्ती मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।