District Panchayat Meeting Highlights Concerns Over Incomplete Roads and Official Absenteeism इटावा में अधूरे मार्गो से हो रहे हादसे, तुरंत निर्माण पूरा कराने के निर्देश, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDistrict Panchayat Meeting Highlights Concerns Over Incomplete Roads and Official Absenteeism

इटावा में अधूरे मार्गो से हो रहे हादसे, तुरंत निर्माण पूरा कराने के निर्देश

Etawah-auraiya News - जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष अंशुल यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अधूरे सड़कों के निर्माण पर चिंता जताई गई। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में अधूरे मार्गो से हो रहे हादसे, तुरंत निर्माण पूरा कराने के निर्देश

जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष अंशुल यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक में सड़कों के अधूरे निर्माण पर चिंता व्यक्त की गई। इसके साथ ही अधिकारियों की गैर हाजिरी पर नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सवाल उठाया गया कि भरथना से बकेवर, बकेवर से लखना मार्ग का कार्य आधा अधूरा होकर अभी रुका हुआ है जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही है, जिसपर संबंधित अधिकारी ने तीन दिन के अंदर कार्य पूर्ण किए जाने के लिए कहा। यह भी कहा गया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा जनसूचना का जवाब 6 महीने से पेंडिंग है, जिसपर अध्यक्ष ने जिला पंचायत अधिकारी से कहा कि आरटीआई का जवाब तीन दिन के अंदर दिया जाए। जिला पंचायत सदस्य ताखा द्वारा बताया गया कि ग्रामों में सफाई कर्मी द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है एवं ग्राम पालन अड्डा में सफाई कर्मी नहीं आ रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, कृषि विभाग सहित कुछ विभागों के अधिकारी अनुपस्थित होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक रखी जाती है जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान हो। अधिकारियों से लगातार कार्य के लिए कहा जाता है लेकिन कार्य में कोई भी सुधार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में लूट हो रही है। गांवों को चिन्हित कर किस गांवों में किस पार्टी के लोग रह रहे है अत्यधिक उन्हीं गांवों की बिजली कटौती की जा रही है।

बैठक में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, सांसद प्रतिनिधि बीरू भदौरिया, जसवन्तनगर विधायक प्रतिनिधि सोनू यादव, सदर विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई, भरथना विधायक प्रतिनिधि, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत स्वाती जैन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।