मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, रिपोर्ट
Kannauj News - गुरसहायगंज के मोहल्ला आजाद नगर में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लाठी डंडे और पथराव हो गया। इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए। शाहिद ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिन्होंने उसके साथ मारपीट...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 9 April 2025 01:37 AM

गुरसहायगंज। कस्बा समधन के मोहल्ला आजाद नगर में किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले तो कहासुनी हुई इसके बाद लाठी डंडे वह पथराव हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में कस्बा समधन के मोहल्ला आजाद नगर निवासी शाहिद ने कोतवाली में खालिद, इकबाल, कैफ व शाहरुख के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि इन लोगों ने लाठी डंडे व सरिया से उसके साथ मारपीट की। जब गुलफाम उसे बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। बताया कि इन लोगों ने पथराव करके तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।